श्री नामदेव टाँक क्षत्रीय दर्जी समाज पावटा द्वारा शोभायात्रा निकाली

अवाज़े हिंद सवांदाता, पावटा। कस्बे में रविवार को श्रीनामदेव टांक दर्जी समाज पावटा के तत्वाधान में समाज के अध्यक्ष विश्वम्भर दयाल की अध्यक्षता में बसन्त पंचमी पर भगवान श्री नामदेव महाराज व सरस्वती माता की शोभायात्रा निकाली। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक इन्द्राज गुर्जर ने कहा कि समाज मानव का आवरण होता है।

समाज की मजबूती से ही उस समाज के सदस्य की मजबूती जुडती है। आज समय की मांग है कि हर सदस्य अपने समाज में बनी कुरुतियों को दूर कर समाज को संगठित करे। 

कार्यक्रम में बोलते हुए पावटा प्रधान रेखा मीणा ने कहा कि हर समाज बालिका शिक्षा में पिछडा है। अब बालक व बालिका में कोई भेद नहीं रह गया है। बसन्त पंचमी जो विद्या की देवी सरस्वती का भी पर्व है। इस पावन अवसर पर हमें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लेना होगा।

कार्यक्रम में पावटा सरपंच प्रतिनिधि गोपाल ठीकरिया वाले सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे। समाज द्वारा निकाली गई इस शोभायात्रा को आदर्श विद्या मन्दिर से समाज के गणमान्य सदस्य प्रभूदयाल कश्यप नीमकाथाना, हरद्वारी लाल कटोडा, काशीनाथ टेलर, रामकिशन टाँक, रामदयाल टाँक, रूडमल टेलर, बाबूलाल टेलर, बलराज कुमार, मुसद्दी लाल, जयपुर जिला देहात कांग्रेस मीडिया प्रभारी अजय कुमार, रामजीलाल, हरिराम टांक, गोकुल चंद टेलर, जगदीश टेलर, प्रहलाद झांकल, दिनेश टाँक, मनोज टाँक, विजय नथैया आदि ने आरती उतार कर रवाना किया।

 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close