राह होगी आसान दिल्ली-सहारनपुर की 

गणतंत्र दिवस पर होगा शिलान्यास, एनएच-709 बी: केंद्र सरकार दिल्ली-सहारनपुर के बीच कर रही है नया हाईवे तैयार


 


नई दिल्ली। केंद्र सरकार दिल्ली से सहारनपुर की आवाजाही आसान करने के लिए नए नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। करीब 155 किमी लंबा हाईवे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होगा। आगे यह गीता कॅालोनी, शास्त्री पार्क, खजूरी खास होता हुआ दिल्ली-यूपी बॉर्डर तक जाएगा। दिलचस्प यह कि दिल्ली का पूरा हिस्सा एलिवेटेड होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, प्राथमिकता के आधार पर शुरू होने वाले इस प्रोजेक्ट के पहले दो फेज की निविदा अगले हफ्ते मंगाई जाएगी। वहीं, गणतंत्र दिवस पर इसका शिलान्यास होना है।



केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक, एनएच-709 बी नाम से पूरा प्रोजेक्ट चार फेज में तैयार होगा। पहला फेज पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम से यूपी बॉर्डर स्थित खजूरी खास तक जोगाकरीब 14.75 किमी लंबा यह हिस्सा पूरी तरह एलीवेटेड होगा। पुश्ता रोड के साथ-साथ नए हाईवे के गुजरने से जमीन आदि के अधिग्रहण से जुड़ी समस्या नहीं आएगी। दूसरे फेज में सड़क मंडोला तक बनेगा। तीसरे फेज में यह शामली बाइपास व आखिर में सहारनपुर बाइपास तक एनएच पहुंचेगा। गड़करी के मुताबिक, छह लेन के नए एनएच का करीब 19 किमी लंबा हिस्सा एलीवेटेड होगा। प्रोजेक्ट पर करीब 4405 करोड़ रुपये का खर्च आएंगे। अगले हफ्ते पहले दो फेज की निविदा आमंत्रित कर ली जाएगी। वहीं, 26 जनवरी को शास्त्री पार्क पर इसका शिलान्यास भी कर दिया जाएगा।


अक्षरधाम-खजूरी खास के बीच का दिल्ली का हिस्सा होगा एलीवेटेड, यमुना पुश्ते के साथ हाईवे बनने से जमीन अधिग्रहण की नहीं पड़ेगी जरूरत


चार फेज के 155 किमी लंबे प्रोजेक्ट के एक हिस्से कीनिविदा आवंटित, एक हिस्से का निविदा आमंत्रित, बाकी दो पर अगले हफ्ते होगा काम


155 किमी लंबे प्रोजेक्ट के चार फेज़


14.75 किमी लंबे हिस्से पर 1100 करोड़ रुपये होंगे खर्च अक्षरधाम से खजूरी खास तक। पूरा हाईवे होगा एलीवेटेड


16.57 किमी खजूरी खास से मंडोला ईपीई इंटरसेक्शन के हिस्से पर 1800 करोड़ रुपये होंगे खर्च


ईपीई इंटरसेक्शन से शामली वाईपास के बीच 61.4 किमी के हिस्से पर आएगी 725 करोड़ रुपये की लागत।


शामली वाइपास से सहारनपुर बाईपास के 62.7 किमी लंबे हिस्से पर होगा 780 करोड़ रुपये का खर्च।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close