10वीं क्लास के लेटेस्ट मार्किंग स्कीम के मुताबिक स्टूडेंट्स का आकलन मेन बोई एग्जाम में 80 अंक पर किया जाएगा जबकि 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के लिए होगा।
आवाज़ ऐ हिन्द टाइम्स, नई दिल्ली, | 10वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने के टिप्स - सीबीएसई की एग्जाम के लिए एनसीईआरटी की किताब को ही कोर बुक मानकर पढ़े। अगर आप सिलेबस की अच्छी तरह से तैयारी कर लेंगे तो इससे आपको बेहतर रिजल्ट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
- सिलेबस को रवा मारकर पढ़ने और याद करने की बजाए कॉन्सेप्ट्स को समझने की कोशिश करें। - पढ़ाई को लेकर दिन-दिन बढ़ रहे स्ट्रेस को कम करने के लिए समय-समय पर छोटे-छोटे ब्रेक लेते रहें।
- सभी तरह के फॉर्म्युला और थिओरम्स को कंठस्थ कर लें और उन्हें बार-बार दोहराते रहें। - सैंपल क्वेश्चन पेपर के साथ-साथ पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स भी प्रैक्टिस करते रहें।
- इन सैंपल पेपर्स को सॉल्व करने के लिए खुद को 3 घंटे का समय दें और घड़ी पर नजर रखें कि आपकी स्पीड और एक्युरेसी कितनी है।
- परीक्षा देते वक्त आंसर शीट में आपकी हैंड राइटिंग भी बहुत मायने रखती है। लिहाजा साफ- सुथरी राइटिंग में जवाब लिखें।
- सोशल साइंस और साइंस जैसे पेपर्स में जहां आपको लंबे-लंबे आपर लिखने की जरूरत होती है वहां पैराग्राफ में आंसर लिखने की बजाए पॉइंट वाइज आंसर लिखें।
- सभी विषयों पर समान ध्यान और समय देने के लिए टाइम मैनेजमेंट सीखना बेहद जरूरी है।
परीक्षा हॉल में इन बातों का रखे ध्यान -
- क्वेश्चन पेपर बंटने के बाद सबसे पहले फ्रंट पेज पर लिखे निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़े और उसके बाद सवालों को भी अच्छी तरह से पढ़ लें।
- आपको जो सवाल पहले से और अच्छी तरह से आता है उसे समय बचाने के लिए पहले अटेम्प्ट करें।
- सभी सवालों को सही से नंबरिंग करें और दो जवाबों के बीच उचित स्पेस देना न भूले।
- जब आपका पूरा क्वेश्चन पेपर सॉल्व हो जाए तो इसे रिवाइज करना न भूलें ताकि कोई भी सवाल छूट न जाए।
- आखिर में खुद पर भरोसा रखें और कड़ी मेहनत करें तभी बेहतर नतीजे हासिल हो पायंगे।
कृपया लाइक व शेयर जरूर करे - https://www.facebook.com/awazehindtimes
http://newsawazehind.blogspot.com, http://awazehindtime.blogspot.com,
Pls. visit Awazehindtimes Newspaper Youtube Channel : https://bit.ly/2rSvlcv