पश्चिमोत्तर क्षेत्र ठंड से थर्राया 

अगले तीन दिन तक मौसम खुश्क रहने और
कहीं-कहीं बर्फीली हवाएं चलने का भी अनुमान


दिल्ली में सर्दी बढ़ी


नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और मौसम काफी ठंडा रहा। मौसम विभाग के अनुसार सुबह न 5-7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री सेल्सियस कम हैसुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आद्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण निर्णय बोर्ड के अनुसार शहर में हवा की गुणवत्ता खराब रही। दोपहर बारह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 251 दर्ज किया गया, जो काफी निम्न है।



पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक शीतलहर तथा पाले से हाड़ कंपाने वाली सर्दी का कहर जारी रहने के आसार हैं। अगले तीन दिन तक मौसम खुश्क रहने और कहीं-कहीं बर्फीली हवाएं चलने, पाला तथा कोहरे, शीतलहर का प्रकोप बना रहने के आसार हैं। आज क्षेत्र में बादल छाए रहे, जिससे सर्दी से राहत नहीं मिली। अगले दो दिनों में कुछ इलाकों में में आदमपुर में पारा एक डिग्री रहा। करनाल, नारनौल, हलवारा का पारा क्रमशः तीन डिग्री, हिसार, भिवानी, अमृतसर, बठिंडा का पारा क्रमशः चार डिग्री, चंडीगढ़, पटियाला, रो, हतक, सिरसा, दिल्ली का पारा क्रमश: पांच डिग्री रहा। अंबाला का पारा छह डिग्री, लुधियाना छह डिग्री श्रीनगर शून्य से कम एक डिग्री तथा जम्मू का पारा चार डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात तथा बारिश के बाद आठवे दिन भी सामान्य जनजीवन पटरी पर नहीं लौट सका।


भीषण ठंड तथा सड़कों पर जमी भारी वर्ष में काम करने में दिक्कतें आ रही हैं। केलांग का पारा शन्य से नीचे 17 डिग्री दर्ज किया गया है। जनजातीय क्षेत्र में हिमाच्छादित इलाकों में हालात अभी तक बिगड़े हुए हैं। सैकड़ों लिक रोड बर्फ जमी होने के कारण बंद पड़े हैं। दुर्गम स्थानों पर हालात खराब हैं। राज्य में मौसम खुश्क होने तथा आंशिक बादल छाए रहने से बफीली हवाओं ने परेशान किया। ऊंचाई वाले इलाके भीषण तूंड की चपेट में हैं। मौसम कार्यालय के अनुसार अगले 24 घंटों में हिमपात अथवा वर्षा के आसार हैं। कल्पा, मनाली, कफरी, डलहौजी और शिमला, भुतर और सोलन क्रमश: शून्य से नीचे पांच डिग्री तक दर्ज किए गए। चंबा 0.4 डिग्री, पालमपुर 0.6 डिग्री, सुंदरनगर 1.3 डिग्री, मंडी दो डिग्री, कांगड़ा 2.7 डिग्री, हमीरपुर 3.6 डिग्री, बिलासपुर 3.8 डिग्री तथा नाहन और उना का पारा तीन डिग्री रहा। ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में आज हल्का हिमपात या बारिश हुई। मौसम कार्यालय ने 28 तथा 30 जनवरी और एक फरवरी को मौसम खराब होने की संभावना जताई है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close