मेट्रो स्टेशन पर 25 से 26 गणतंत्र दिवस की दोपहर तक नो पार्किंग  

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 25 से 26 जनवरी दोपहर तक मेट्रो के सभी स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा बंद रहेगी। इस संबंधमें मेट्रो अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस में सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्टेशनों पर पार्किग सुविधा को बंद करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी सुबह - छह बजे से 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक यह सुविधा बंद रहेगी। गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो सेवा भी प्रभावित रहेगी। मेट्रो अधिकारी के अनुसार शनिवार को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक हुड्डा सिटी सेंटर - समयपुर बादली और कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह तक मेट्रो सेवा प्रभावित रहेगी।



26 जनवरी परेड की सुरक्षा के मद्देनजर हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली लाइन पर केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। वहीं पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेगा। यात्री केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का उपयोग केवल इंटरचेंज के रूप में कर सकेंगे।


वहीं कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह लाइन पर आईटीओ, दिल्ली गेट, लाल किला, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे, लेकिन इन स्टेशनों पर प्रवेश और निकास दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आईटीओ गेट नंबर 3, 4 और 6, दिल्ली गेट स्टेशन पर गेट नंबर 1, 4 और 5 और लाल किला स्टेशन पर गेट नंबर 4 व जामा मस्जिद स्टेशन पर गेट नंबर 3 और 4 प्रभावित रहेगा।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close