खास सुविधा रेलवे जल्दी शुरू करेगा 

सफर में हर यात्री उठा सकेगा फायदा


खास सुविधा रेलवे जल्दी शुरू करेगा 


आवाज़े हिन्द टाइम्स संवाददाता, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर लगातार काम कर रहा है। चोरी और शोषण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को रेल मंत्रालय से कहा कि ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा शुरू करने के लिए कहा. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा शुरू होने से चोरी आदि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर जो यात्री चाहते हैं वे तुरंत एफआईआर दर्ज करा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी तक ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा नहीं है।


 


यदि कोई ट्रेन में यात्रा कर रहा है और उसके साथ सफर के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसे अभी एफआईआर कराने के लिए गर्वनमेंट रेलवे पुलिस स्टेशन जाना होता है। इसके बाद यह संबंधित राज्य, जिले और फिर पुलिस स्टेशन के लिए जाती है। ऐसे में न्याय मिलने में देर होती है। उन्होंने कहा इससे प्रोसेस में देरी होती है, ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक तरीके से एफआईआर दर्ज होने का नियम हो। उन्होंने यह भी कहा कि गृह मंत्रालय अधिकारी और रेल मंत्रालय के अधिकारी बैठकर ऑनलाइन एफआईआर पर समाधान निकाले।


 


गृह मंत्रालय की तरफ से इस बारे में पूरे मदद की। जाएगी। हालांकि गृह मंत्रालय ने ऑनलाइन एफआईआर की व्यवस्था शुरू की है। इसको और आसान कैसे बनाया जा सकता है, इस पर विचार करें। आरपीएफ और जीआरपी से यात्री तमाम अपेक्षाएं करते हैं। लेकिन आरपीएफ के जवानों के नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए। आरपीएफ के साथ थिएटर स्पेसिफिक एसओपी की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि अप्रिय घटनाएं किन-किन क्षेत्रों में हो रही हैं, पता चलें।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close