कीर्ति नगर में अतिक्रमण से लगता है लंबा जाम

नॉर्थ दिल्ली, न्यूज, कीर्ति नगर : मेट्रो स्टेशन से कीर्ति नगर इंडस्ट्रियल एरिया और टिंबर मार्केट के तरफ जाने वाली सड़क के चौराहे पर अतिक्रमण है। ऐसे में यहां पर रोज लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहता है। शाम के समय अतिक्रमण और भी बढ़ जाता है। | लोगों ने बताया कि कीर्ति नगर स्टेशन के बाहर रिक्शे और रेहड़ी वालों की वजह से चौराहा पूरी तरह से ब्लॉक हो चुका है। इससे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। विपिन मैनी का कहना है कि उनकी फैक्ट्री कीर्ति नगर इंडस्ट्रियल एरिया में है। अक्सर यहां से वह मोती नगर या पंजाबी बाग की तरफ जाते हैं, ऐसे में चौराहे पर उन्हें जाम का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया होने की वजह से यहां ट्रैफिक ज्यादा रहता है। भीड़भाड़ होने की वजह से कई बार बाइक सवार मोबाइल या पर्स छीनकर फरार हो जाते हैं।


 


रोहिणीः रोड सेफ्टी के लिए सड़कों पर यमराज



न्यूज रोहिणीः रोड सेफ्टी वीक के तहत रोहिणी सर्कल ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर यमराज को लेकर घूम रही है। बिना हेलमेट पहने लोगों को यमराज अपने अंदाज में जागरूक कर रहे हैं। हेलमेट के बिना टू-वीलर चलाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। | रोहिणी ट्रैफिक सर्कल की ओर से रिठाला के पास रोड सेफ्टी वीक की शुरूआत की गई। बिना हेलमेट पहने बाइक ड्राइव कर रहे लोगों के व्हीकल एक्ट के तहत चालान किए गए, इस मौके रोहिणी सर्कल के टीआई एके सिंह, एसआई सिब्बू और एसआई जय प्रकाश मौजूद रहे। टीआई अजय कुमार सिंह ने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। सड़क के चौराहे पर अतिक्रमण, भीड़भाड़ होने की वजह से स्नैचिंग के भी मामले ज्यादा


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close