जनजीवन प्रभावित भारी हिमपात से 

शिमला : हिमाचल प्रदेश में पिछले अड़तालीस घंटों के दौरान हुआ भारी हिमपात तथा लगातार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है ऊंचाई वाले इलाकों में दो से तीन फुट बर्फ पड़ने के कारण यातायात व्यवस्था ठप हो गया। प्रचंड शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है तथा हिमस्खलन की चेतावनी दी गई है ताकि लोग ऐसे इलाकों में दूर न जायें। राजधानी शिमला में 44.50 सेंटीमीटर (करीब डेढ़ फुट),पर्यटन स्थल नारकंडा, सांगला, डलहौजी क्रमशः दो फुट, कुफरी 55 सेमी, कल्पा 40 सेमी, केलांग 33 सेमी और मनाली तथा रिकांग पियो में 30 सेमी हिमपात हुआ। शिमला में पिछले 48 घंटे में दो से तीन फुट तक हिमपात रिकार्ड किया गया जिससे अधिकांश सड़कें बाधित रहीं तथा बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। हाड़ कंपाती कड़के की ठंड में बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग ठिठुरते रहे।



शिमला में भारी बर्फबारी के बीच सड़क पर धीरे-धीरे आगे बढ़ते वाहन


 


रो पवे सेवा बहाल, वैष्णो देवी श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर


जम्मू : जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी पवित्र गुफा क्षेत्र में भवन से भैरों घाटी तक की यात्री रोपवे सेवा और कटरा से सांझी छत तक हेलीकॉप्टर सेवा बुधवार को बहाल हो गयी। मंगलवार को हिमपात के कारण इन दोनों सेवाओं को स्थगित कर दिया गया था। वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिमरनदीप सिंह ने कहा, “रोपवे और हेलीकॉप्टर सेवा और अन्य सेवाओं को आज सुबह से यात्रियों के लिए बहाल कर दिए गये हैं।''


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close