दया बस्ती रेलवे स्टेशन खस्ता हालत में 

पश्चिमी दिल्ली; दयाबस्ती रेलवे स्टेशन पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्री रेल पकड़ते हैं। उसके बावजूद यहां सुविधाओं का टोटा है। इस समय यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां मूलभूत सुविधाओं के नाम पर अधिकतर व्यवस्थाएं चरमराई हुई  है। स्टेशन में वाटर बूथ लगे हुए है लेकिन इन में पानी नहीं आ रहा है। और पानी के बूथ में लगे आर.ओ भी खराब हालत में हैं। ऐसे में यात्री घर से ही बोतल लेकर निकलते हैं। वहां लगी टंकी में से घंटो पानी बहता रहता है।



(बदहाली की कहानी बयां करता वाटर बूथ और प्लेटफॉर्म पर बैठने को मजबूर लोग)


स्टेशन के अंदर पुरुष शौचालय बिना रखरखाव के अव्यवस्थित हो गया है। शौचालय के अंदर यूरिनल टॉयलेट बॉल नहीं है। जिसकी वजह से अंदर काफी दुर्गंध बनी रहती है। बस्ती के लोगों की सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवारें टूटी हुई हैं। जिस कारण लोग आसानी से ट्रेन के गुजरने के वक्त भी पटरियों पर घूमते ही नहीं आराम फरमाते दिख जाते हैं। वहीं, प्रशासन भी सालों से मौत को दावत दे रहे इस तरह के सीन से मुंह मोड़े हुए हैं। राजधानी के ज्यादातर रेलवे स्टेशनों के किनारे भारी तादाद में झुग्गी के लोगों ने डेरा जमाया हुआ है। वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी प्रशासन द्वारा उन झुग्गियों और रेलवे लाइन के बीच कोई दीवार खड़ी नहीं की गई है और कुछ जगहों पर खड़ी दीवारें टूटी पड़ीं हैं।


 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close