अभिभावक परेशान सूची अपलोड नहीं : नर्सरी दाखिला  

कुछ ही स्कूलों ने अपलोड की सूची मंगलवार तक 


नई दिल्ली : 28 जनवरी तक का समय शिक्षा निदेशालय के मुताबिक अंक के आधार पर योग्य बच्चों की सूची अपलोड करने के लिए निजी स्कूलों के पास 28 जनवरी तक का समय है। हालांकि कुछ स्कूलों ने सोमवार से योग्य बच्चों की सूची अपलोड करना शुरू कर दिया है, लेकिन यह संख्या बेहद कम है। वहीं अगर स्कूल 28 जनवरी तक सूची जारी नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।


कुछ ही स्कूलों ने अपलोड की सूची मंगलवार तक


राजधानी के निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं नर्सरी, केजी और पहली में बच्चों के दाखिले के लिए सामान्य वर्ग के अभिभावकों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश को निजी स्कूल ठेगा दिखा रहे हैं। दरअसल शिक्षा निदेशालय सभी निजी स्कूलों को नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिएसामान्य वर्ग से प्राप्त आवेदनों की सूची सोमवार को विभागीय वेबसाइट एजुडेल.निक.इन पर अपलोड करने के लिए कहा था, लेकिन अफसोस कि कुछ ही स्कूलों ने इस आदेश का अनुपालन किया, जबकि अन्य द्वारा जानकारी अपलोड नहीं की गई।


वहीं मंगलवार को भी कुछ ही स्कूलों ने सूची अपलोड करने में रुचि दिखाई। स्कूलों के इस खैये से अभिभावकों की परेशानी बढ़ रही है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूलों की इसी लापरवाही के चलते बच्चों के दाखिले में देरी होती है। जानकारी के मुताबिक निजी स्कलों को यह बताने के लिए कहा गया था कि सामान्य वर्ग में अभिभावकों द्वारा दाखिले के लिए स्कूलों की वेबसाइट पर अपलोड किए गए दस्तावेज के मुताबिक क्या उनके फॉर्म मान्य और बच्चे दाखिले योग्य हैं या नहीं।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close