अब बोर्ड टॉपर्स की कॉपी देख सकेगे सीबीएसई के परीक्षार्थी

आवाज़े हिन्द टाइम्स संवाददाता, नई दिल्ली, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्तर कैसे दें, जिससे पूरे अंक मिले। स्टेपवाइज मार्किग का तरीका क्या है। उत्तर देने में किन बातों कन बातों का ख्याल रखें। यह जानना अब बोर्ड परीक्षार्थी के लिए आसान हो जायेगा। जल्द ही केदीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) और आईसीएसई 2018 के 10वीं और 12वीं बोर्ड टॉपर्स की कॉपी को सार्वजनिक करेगा। इससे 2019 के बोर्ड परीक्षार्थियों को बोर्ड तैयारी में मदद मिलेगी। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी टॉपर्स की कॉपी ई-मेल से मंगवा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को आवेदन देना होगा। आवेदन के बाद ही आवेदन देना होगा। आवेदन के बाद ही परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करवायी जायेगी। बोर्ड सूत्रों की माने तो 10वीं का केवल 2018 और 12वीं का 2017 और 2018 की उत्तर पुस्तिका उपलब्ध की जायेगी, वहीं, आईसीएसई बोर्ड टॉपर्स की कॉपी को वेबसाइट पर डालेगा। इससे परीक्षार्थी अपनी तैयारी में मदद ले पाएंगे।


अब बोर्ड टॉपर्स की कॉपी देख सकेगे सीबीएसई के परीक्षार्थी


 


सैद्धांतिक परीक्षा होने से पहले मिलेगी कॉपी -


फरवरी के पहले सप्ताह में कॉपी के लिए आवेदन करने की तिथि जारी करेगा। छात्रों को सैद्धांतिक परीक्षा शुरू होने से पहले टॉपर्स की कॉपी उपलब्ध कराया जायगा। ज्ञात हो कि प्रावटकल 15 जनवरी से 16 फरवरी तक चलेगा। बोर्ड के मुख्य विषयों की परीक्षा एक मार्च से होगी। वहीं वोकेशनल कोर्स की परीक्षा फरवरी में ही ली जायेगी। छात्रों को यह सुविधा केवल मुख्य विषयों के लिए ही दी जायेगी।


 


विषयवार मिलेगी कॉपी -


सीबीएसई के छात्रों को जिस विषय की कॉपी चाहिए, इसकी जानकारी छात्रों को देनी होगी। अगर छात्र चाहें तो किसी एक विषय या उससे अधिक विषय की कॉपी मंगवा सकते हैं। छात्रों को ई-मेल पर भेजा जायेगा। आईसीएसई बोर्ड 10वीं के सभी विषय और 12वीं के तीनों संकाय के मुरव्य विषयों के कॉपी को सार्वजनिक करेगा, टॉपर्स की कॉपी को परीक्षार्थी देख पायेंगे। इससे तैयारी करने में मदद मिलेगी, 2017 और 2018 के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की कॉपी को बोर्ड वेबसाइट पर छात्र देख पायेंगे। - एफ हसन, सिटी कोऑडिनेटर, आईसीएसई


पटना बोर्ड की तैयारी अच्छे से हो, इसके लिए परीक्षार्थियों को यह सुविधा दी जा रही है, छात्र चाहे तो बोर्ड से पिछले साल की उत्तर पस्तिका मांग सकते हैं। इससे छात्र अच्छे अंक के टिप्स को जान पायेंगे। - राजीव रंजन, सिटी कोऑडिनेटर, सीबीएसई पटना।


 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close