आयुर्वेदिक काढ़ा स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए पिलाया

आवाज़े हिन्द टाइम्स संवाददाता, सुमेरपुर। लॉयंस क्लब शिवगंज- सुमेरपुर की बुधवार को सुबह मेहता प्याऊ सुमेरपुर में लोगों को काढ़ा पिलाया गया। काढ़े के काउंटर पर आयुर्वेदिक तरीके से काढ़ा बनते देखकर सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई। कुल 780 पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों को काढ़ा पिलाया गया। यह विशेष आयुर्वेदिक काढ़ा सर्दी, जुकाम, खांसी, स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया, बुखार, डेंगू आदि मौसमी बीमारियों से बचाता है। यह विशेष आयुर्वेदिक काढ़ा डॉ मीनल ठाकुर, डॉ नरपतलाल के मार्गदर्शन में तैयार किया गया।


 



 


इस सेवा कार्य में अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव महावीरसिंह, कोषाध्यक्ष मनीष पारिख, प्रोजेक्ट चेयरमैन, भूपेन्द्रसिंह दुआ, सह संयोजक लियो राज अरोड़ा, नरेंद्र जैन, सुरेश ओसवाल, डॉ हर्षा परमार एवं डॉ अम्बाशंकर दवे ने सहयोग दिया।


 


नारलाई, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शोभावास के छात्र छात्राओं को मौसमी बीमारीयों एवं स्वाईन फ्लु की रोकथाम के लिए आयुर्वेदिक औषधालय के वरिष्ठ कम्पाउडर कुपाराम परिहार व परिचालक सोहनलाल मीणा ने आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर काढ़ा पिलाया गया। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नारलाई में चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णचंद गौतम के निर्देशन में आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर छात्राओं को काढ़ा पिलाया, जिससे इन दिनों चल रही मौसमी बीमारियां जैसे स्वाईन फ्लू, डेंगू, सर्दी जुकाम, खासी, बुखार एवं जीका वाइरस से बचाव व उपचार की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पीईईओ कपुरचंद बाफना सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close