336 अंक लुढ़का सेंसेक्स 

सबसे अधिक नुकसान में रोज़मर्रा के उपभोक्ता उत्पाद,
वित्त और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर रहे


अमेरिका-चीन में व्यापार युद्ध के समाधान में अड़चन की चिंता से



मुंबई : प्रमुख एशियाई बाजारों से नरमी के संकेतों के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिल बुधवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स 336 अंक से ज्यादा गिरकर 36,108.47 अंक पर बंद हुआ। सबसे अधिक नुकसान में रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद, वित्त और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर रहे। ब्रोकरों के अनुसार अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध के समाधान में अड़चन की चिंता और वैश्विक आर्थिक वृद्धि के आगे नरम पड़ने के अनुमानों से प्रमुख एशियाई बाजार प्रभावित हुए।


सेंसेक्स की तरह ही एनएसई निफ्टी में गिरावट देखी गई। यह 91 अंक घटकर 10,831 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दोपहर बाज यूरोपीय बाजारों में शुरूआती गिरावट के संकेतों से बिकवाली का दबाव बढ़ गया था। निवेशकों ने वैश्विक संकेतों को देखते हुए अपने दाव हल्के कर रखे थे। हालांकि कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में कमी और रुपये में हल्का सुधार घरेलू बाजारों को थोड़ी प्रदान करने वाला रहा। बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 336.17 अंक यानी 0.92 प्रतिशत घटकर 36,108.75 अंक पर बंद हुआ।


कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और रुपये में मजबूती के चलते सेंसेक्स की शुरुआत 36,494.12 अंक पर मजबूती के साथ हुई और दिन में कारोबार यह एक समय 36,521.47 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 336.17 अंक या 0.92 प्रतिशत गिर कर 36,108.75 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 134.32 अंक गिरा था। एनएसई निफ्टी भी 91.25 अंक यानी 0.84 प्रतिशत घटकर 10,831.50 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 10,811.95 अंक से 10,944.75 अंक के बीच बना रहा।


इन शेयरों में रही गिरावट:


आईटीसी के अलावा पावरग्रिड, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एन टी पीसी, एसबीआई, एचडीएफसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयर में गिरावट रही।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close