2.2 करोड़ पासवर्ड लीक और 77 करोड़ ईमेल एड्रेस 

सिक्योरिटी रिसर्चर ट्रॉय हंट के मुताबिक,
2.6 अरब से ज्यादा पासवर्ड-ईमेल का है डाटा 


कैलिफोर्निया। हैकर्स द्वारा दुनियाभर में 77.2 करोड़ से ज्यादा ईमेल और दो करोड़ से ज्यादा पासवर्ड लीक करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस डाटा का बड़ा हिस्सा क्लाउड स्टोरेज सर्विस मेगा पर था। सिक्योरिटी रिसर्चर ट्रॉय हंट ने इस डाटा लीक का पता लगाकर वेबसाइट ट्रॉयहंट डॉट कॉम पर डाल दिया है। ट्राय हंट ने इसे कलेक्शन हैशटैग 1 के तौर पर पेश किया है। हंट ने कहा, 1 का यह कुल 2,692,818,238 पासवर्ड व ईमेल एड्रेस का डाटा है। इसे 2008 से अब तक अलग-अलग तरीकों से दुनिया भर के ग्राहकों से चुराया गया है। बड़ी संख्या में लोगों ने इसकी जानकारी देकर रिसर्च में मदद की। इस कलेक्शन में 87 जीबी डाटा की 12,000 फाइलें हैं। हंट ने कहा, 'मेरा डाटा भी इस पर था। हालांकि, मेरापासवर्ड पुराना था, जिसे मैं कुछ साल पहले इस्तेमाल करता था।


2.2 करोड़ पासवर्ड लीक और 77 करोड़ ईमेल एड्रेस 


जाने  अपना आइडा का स्थिति - https://www.haveibeenpwned.com पर अपनी आईडी विंडो में लिखकर एंटर करना होगा। आईडी सुरक्षित है तो 'गुड न्यूज - नो प्वांज फाउंड!' आएगा। आईडीडाटाबेस में हैं तो 'ओह नो प्वांड' आएगा। आईडी सेफ नहीं है तो तुरंत पासवर्ड व गोपनीय ब्योरा बदल लें।


ट्रॉय हंट ने आधार की सुरक्षा पर उठाए थे सवाल : ट्रॉय हंट ने कहा था कि आधार में 120 करोड़ लोगों की निजी जानकारी होगी, जिसकी सुरक्षा की गारंटी नहीं है। दावा किया गया था कि देर-सवेर इसके लीक होने कीखबरें सामने आएंगी।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close