शुरू हुई उड़ने वाली कार की प्री-बुकिंग

शुरू हुई उड़ने वाली कार की प्री-बुकिंग



- खास बातें -


• 2.89 करोड़ रुपए कीमत


• 664 किलो है कार का वजन


• 1,287 किमी एक बार में चल सकती है


• 482 किमी उड़ सकती है एक बार में


• 350 मीटर की जगह में लैंड होगी यह कार


10 मिनट में इाइव से हेलिकॉप्टर मोड में बदल जाती है कार


आवाज़ ऐ हिन्द टाइम्स संवादाता, लंदन, दिसम्बर 2018, ब्रिटेन में इच कंपनी पीएएल-वी इंटरनेशनल ने पहली उड़ने वाली कार पीएएल-वीं की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी कीमत तीन लाख 20 हजार पाउंड (करीब 2.89 करोड़ रुपए) रखी गई है। फ्लाइंग कार की डिलीवरी 2020 से पहले शुरू हो जाएगी। । कंपनी के अधिकारी बीऊ जनाओ मेट्ज़ ने बताया कि शुरुआत में यह कार ब्रिटेन, यूरोप ऑर नॉर्थ अमेरिका में उपलब्ध कराई जाएगी। पेट्रोल से चलने वाली श्री-व्हीलर कार सड़क पर एक बार में 1,287 किमी चल सकती हैं।


480 किमी उड़ सकती हैं। जमीन पर इसकी रफ्तार 162 किमी प्रति घंटा है। वहीं, हवा में यह 182 किमी प्रति घंटा की गति से उड़ सकती है। हेलिकॉप्टर मोड में इसे ड्राइव मोड़ से जाने के लिए महज 10 मिनट लगते हैं। बीऊ जनाओ मेट्ज़ ने बताया कि पीएएलवी को यूके में चलाना और उड़ाना कानूनी होगा। इसे यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी के नियमों के तहत प्रमाणित किया जाएगा। 664 किलो वजनी कार को सुरक्षित लैंड कराने के लिए 330 मीटर की जगह की आवश्यकता होती है। कंपनी का दावा- 2020 से पहले डिलीवरी होगी।


कृपया लाइक व शेयर ज्यादा से ज्यादा करे - https://www.facebook.com/awazehindtimes


http://newsawazehind.blogspot.comhttps://awazehindtimes.blogspot.com


धन्यवाद !


 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close