105 निजी स्कूलों ने नहीं जारी किए मानक नर्सरी दाखिले के लिए

105 निजी स्कूलों ने नहीं जारी किए मानक नर्सरी दाखिले के लिए 


शिक्षा निदेशालय ने कहा, रोका जाएगा दाखिला



आवाज़ ऐ हिन्द टाइम्स संवादाता, नई दिल्ली, दिसम्बर। निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशालय के दिशानिर्देश के बावजूद अब तक 105 स्कूलों ने अपने मानक अपलोड नहीं किए हैं। निदेशालय ने इन स्कूलों को शनिवार रात तक का समय दिया है। यदि स्कूल मानक अपलोड नहीं करते हैं। तो अगले आदेश तक उनके दाखिले रोक दिए जाएंगे। इसके साथ ही इन स्कूलों के खिलाफ दिल्ली स्कूल एजूकेशन । एक्ट एंड रूल्स 1973 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। शिक्षा निदेशक संजय गोयल ने बताया कि सामान्य श्रेणी के दाखिले के लिए स्कूलों को 14 दिसंबर तक दाखिला मानक अपलोड करने के लिए दिशानिर्देश दिए गए थे।


इनमें साफ किया गया था जो शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपने मानक अपलोड नहीं करेंगे उन्हें दाखिला शुरू करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। निदेशालय ने शनिवार दोपहर 1 बजे तक पाया कि 105 ऐसे  कहा, रोका जाएगा दाखिला - उनके स्कूल हैं, जिन्होंने अब तक अपने मानक अपलोड नहीं किए हैं। निदेशक के मुताबिक, अब इन स्कूलों को दिल्ली स्कूल एजूकेशन एक्ट एंड रूल्स के तहत निर्देश दिया गया है कि वह शनिवार रात तक अपने मानक निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करें।


यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि इन स्कूलों को शनिवार के बाद और समय नहीं दिया जाएगा। दाखिले पर रोक के बावजूद दाखिला करने वाले स्कूलों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से इन स्कूलों में दाखिले के इच्छुक अभिभावकों को मानक अपलोड नहीं होने तक दाखिला नहीं कराने की सलाह दी है। निदेशालय का कहना है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए वह इन डिफॉल्टर स्कूलों में दाखिला कराने से बचें।


कृपया लाइक व शेयर ज्यादा से ज्यादा करे - https://www.facebook.com/awazehindtimes


धन्यवाद !


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close