श्वेता तिवारी (Sweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्हें कुछ वक्त पहले सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ मुंबई के एक रेस्तरां से बाहर निकलते हुए देखा गया था. ऐसी अफवाहें थीं कि वे इब्राहिम को डेट कर रही हैं.
पलक ने तब ऐसी सभी अफवाहों का खंडन किया था और कहा था कि वे और इब्राहिम सिर्फ दोस्त हैं. वे ‘द आर्चीज’ के एक्टर वेदांग रैना के साथ रिलेशनशिप में हैं. चर्चा है कि पलक और वेदांग पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, पलक और वेदांग एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते की जानकारी नहीं दी है.
कपल अपने करियर पर ध्यान देना चाहता है और वे अपने रिश्ते के बारे में सबको बताना नहीं चाहते हैं. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि पलक और वेदांग दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और वे एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं. वे निजी पार्टियों में खूब सुर्खियां बटोरते हैं. हालांकि, वे अपने रिश्ते को कभी भी ऑफिशियल नहीं करेंगे.’
एक पार्टी में वेदांग और पलक की हुई थी मुलाकात?
सूत्र ने आगे कहा, ‘जाहिर है पलक और वेदांग दोनों अपने पेशेवर जीवन पर ध्यान देना चाहते हैं. वे इतनी जल्दी अपने रिलेशनशिप स्टेटस को सार्वजनिक नहीं करेंगे.’ खबर है कि दोनों एक ही टैलेंट एजेंसी से जुड़े हैं. पलक तिवारी पहली बार वेदांग रैना से उनकी एजेंसी द्वारा आयोजित एक पार्टी में मिली थीं.
पलक को गाने ‘बिजली बिजली’ से मिली थी लोकप्रियता
पलक की पीआर टीम ने ऐसी सभी खबरों को खारिज करते हुए इसे सिर्फ एक और अफवाह बताया है. काम की बात करें, तो पलक तिवारी को हार्डी संधू के गाने ‘बिजली बिजली’ से लोकप्रियता मिली थी. वे हॉरर फिल्म ‘रोजी: द सैफरॉन चैप्टर’ से अपने अभिनय-सफर की शुरुआत करने जा रही हैं, जिसमें अरबाज खान और तनीषा मुखर्जी भी हैं. फिल्म का निर्देशन विशाल रंजन मिश्रा ने किया है.
वेदांग रैना फिल्म ‘द आर्चीज’ में आएंगे नजर
पलक तिवारी, सलमान खान की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में भी नजर आएंगी. दूसरी ओर, वेदांग रैना, जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ में दिखाई देंगे, जिससे शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood couple, Palak Tiwari
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 18:02 IST