कैनबरा, 23 जून (एपी) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगले सप्ताह फ्रांस में राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने का प्रयास करेंगे जो पूर्ववर्ती ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा पनडुब्बी के एक सौदे को निरस्त किये जाने के बाद बिगड़ गये थे। अल्बनीज ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प से कहा, ‘‘हमें संबंध सुधारने की जरूरत नहीं है। हमने पहले ही बहुत सकारात्मक बातचीत की है। हम पनडुब्बियों को लेकर हमारे समझौतों को अंतिम रूप देने की दिशा में बढ़े हैं।’’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सितंबर में घोषणा की थी कि वह 12 परंपरागत डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों का बेड़ा बनाने के लिए फ्रांस की एक सरकारी क्षेत्र की कंपनी से 90 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के एक करार को निरस्त कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकी से संचालित पनडुब्बियों के लिए अमेरिका और ब्रिटेन से समझौता कर लिया था। फ्रांस ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से अपने राजदूतों को अस्थायी रूप से वापस बुला लिया था। मैक्रों ने मॉरिसन पर फ्रांसीसी सौदे को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया था।एपी वैभव माधवमाधव
Source link
#सबध #सधरन #क #लए #फरस #क #यतर #करग #ऑसटरलयई #नत #australian #leaders #visit #france #improve #relations
संबंध सुधारने के लिए फ्रांस की यात्रा करेंगे ऑस्ट्रेलियाई नेता – australian leaders to visit france to improve relations
- Advertisment -