शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने जीवनशैली और फिटनेस से संबंधित ब्रांड्स ‘फास्ट एंड अप’ और ‘चिक्नुट्रिक्स’ में निवेश किया है, हालांकि, यह जानकारी नहीं है कि एक्ट्रेस ने इन ब्रांड्स पर कितना पैसा लगाया है. एक्ट्रेस हाल में इन कंपनियों से ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़ी थीं. इस निवेश के साथ ब्रांडों के साथ उनकी भागीदारी बढ़ी है. इससे पता चलता है कि सौंदर्य और पोषण को लेकर एक्ट्रेस का जो नजरिया है, वह इन ब्रांडों की सोच से मिलता है.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा एक स्वस्थ, संतुलित जीवन शैली जीने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. कुछ ऐसे ही मूल्य इन ब्रांड्स के हैं, जो संपूर्ण पोषण, स्वास्थ्य और सुंदरता की पैरवी करता है. निवेश पर टिप्पणी करते हुए, फिटनेस एंबेसडर और बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा, ‘यहां निवेश क्यों- ‘फास्ट एंड अप’ और ‘चिक्नुट्रिक्स’ ने कुछ बेहतरीन उत्पादों को बनाने में मदद की है- सबसे साफ और उच्चतम गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट. मैं इसका हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं और मैं उनकी विकास यात्रा को देखना चाहती हूं.’
वे आगे कहती हैं, ‘पोषण और फिटनेस के लिए मेरा व्यक्तिगत झुकाव हमेशा एक समग्र दृष्टिकोण वाला रहा है. आज की हमारी जीवन शैली तेज गति वाली है और सभी आवश्यक पोषक तत्वों या विटामिन से खुद को युक्त बनाए रख पाना मुश्किल है. उनके प्रोडक्ट आज की मांगों को पूरा करते हैं.’
‘फास्ट एंड अप’ और चिनूट्रिक्स, पूरे भारत के साथ-साथ यूरोप, यूके और यूएसए जैसे लगभग 21 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के साथ विकसित हो रहा है. शिल्पा शेट्टी के अलावा क्रिकेटर मयंक अग्रवाल और अभिनेता वरुण धवन ने इसमें निवेश किया है. कंपनी ने इसी महीने मॉर्गन स्टेनली प्राइवेट इक्विटी एशिया से सीरीज सी राउंड में 22 मिलियन डॉलर (करीब 168 करोड़ रुपये) की निवेश भी जुटाई है.
फुललाइफ हेल्थकेयर के ग्रुप सीईओ वरुण खन्ना ने कहा, ‘बेहद खुशी के साथ, हम निवेशकों के अपने परिवार में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का स्वागत करते हैं. शिल्पा का नजरिया ‘फास्ट एंड अप’ और ‘चिक्नुट्रिक्स’ के मूल्यों से मिलता है. वे एक महिला के रूप में खुद फिटनेस और प्राकृतिक चीजों पर पक्का विश्वास रखती हैं, वे पूरे भरोसे के साथ ब्रांड से जुड़ी हैं जिससे हर दिन सेहतमंद जीवन के सकारात्मक संदेश को फैलाने में मदद मिलेगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shilpa shetty
FIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 18:08 IST