लखनऊ सुपर जायंट्स: lucknow super giants signs australian andrew tye in place of mark wood, IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्क वुड की जगह ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई को किया साइन
नई दिल्ली:लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल की नीलामी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को 7.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। वुड की कोहनी में चोट लगी है और वे लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वुड की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में की जाती है और इसी लिए फ्रेंचाइजी ने उनपर इतनी बड़ी बोली लगाई थी। अब वुड की वजह लखनऊ ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई (Andrew Tye) के साथ करार किया है।
IPL 2022 Lucknow Super Giants SWOT Analysis: विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर है LSG, क्या केएल कप्तानी में कर पाएंगे कमाल? जानें टीम की ताकत, कमजोरी और खतरे 35 साल के टाई आईपीएल में पर्पल कैप (Purple Cap) भी जीत चुके हैं। उन्होंने 2018 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के लिए खेलते हुए सीजन में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। इसके साथ ही टाई के नाम लीग में कई रिकॉर्ड हैं। वे एक आईपीएल सीजन में 3 बार चार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2017 में आईपीएल में गुजरात लायंस के लिए डेब्यू किया था। पहले ही मैच में टाई ने हैट्रिक लेने के साथ कुल 5 विकेट चटकाए थे। यह उस समय आईपीएल डेब्यू में बेस्ट प्रदर्शन था। टाई ने अभी तक आईपीएल में 27 मैच खेले हैं और इसमें उनके नाम 40 विकेट हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2020 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में टाई के नाम 12 और टी20 इंटरनेशनल में 47 विकेट हैं।
टाई के पास कुल 182 टी20 मैच का अनुभव है। इसमें वे 251 विकेट ले चुके हैं। वे ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश के इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। 85 मैच में टाई के नाम 118 विकेट हैं। उन्होंने इस दौरान 8 से भी कम की इकोनॉमी से रन दिए हैं। लखनऊ की टीम में आवेश खान, अंकित राजपूत, दुष्मंता चमीरा और मोहसिन खान जैसे युवा तेज गेंदबाज हैं। उन्हें भी टाई के अनुभव से फायदा मिलेगा।