ब्रसेल्स. यूरोपीय संघ गुरुवार को यूक्रेन को यूरोपीय संघ की सदस्यता की ओर ले जाने के लिए राजी हो गया ताकि उसे पश्चिमी देशों के और करीब लाया जा सके.
ब्रसेल्स में एक सम्मेलन के दौरान यूरोपीय संघ के 27 देशों के नेताओं ने यूक्रेन को दावेदार का दर्जा देने के लिए आवश्यक सहमति जुटा ली है. इससे वह प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जिसे पूरी होने में वर्षों या दशकों तक का समय लग सकता है.
यूरोपीय संघ ने पूर्व सोवियत संघ के एक अन्य देश मोल्डोवा को भी सदस्यता दी जाने की मंजूरी दे दी है। मोल्डोवा की सीमा यूक्रेन से लगती है.
यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने इसे ‘‘यूरोप के लिए अच्छा दिन’’ बताया है
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्वीट कर आभार व्यक्त किया और एलान किया कि ‘‘यूक्रेन का भविष्य यूरोपीय संघ के साथ रहकर है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: European union, Russia ukraine war, Ukraine
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 07:27 IST
hindi.news18.com