मॉस्को. रूस करीब एक महीने से यूक्रेन पर हमले (Russia-Ukraine War) कर रहा है. पूरी दुनिया में इस जंग का असर देखा जा रहा है. इस बीच हैरान करने वाली जानकारी मिली है. जंग के बीच रूस में अचानक कंडोम (Condom Sale Hike in Russia) की बिक्री तेजी से बढ़ गई है. एक ब्रिटिश अखबार के मुताबिक देश में कंडोम की बिक्री में 170 फीसदी का उछाल आया है. अमेरिका और पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के बाद रूस की जनता मार्केट में कंडोम की कमी को लेकर डरी हुई है. इसलिए स्टॉक खरीद लिया जा रहा है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के लोगों को डर सता रहा है कि प्रतिबंधों का असर कंडोम की कीमतों पर भी पड़ सकता है. बाजार में कंडोम की सप्लाई भी घट सकती है. जहां कई कंपनियां रूस में अपना कारोबार बंद कर चुकी हैं. वहीं, ब्रिटिश कंडोम निर्माता कंपनी रेकिट (Reckitt) ने वहां अपना बिजनेस जारी रखा है. रूस के ऑनलाइन रिटेलर वाइल्डबेरीज ने इसकी जानकारी दी है.
केमिस्ट से 32 फीसदी बढ़ी कंडोम की बिक्री
रूसी फार्मेसी चेन 36.6 PJSC ने कहा है कि कंडोम की बिक्री में 26 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, केमिस्ट की ओर से कंडोम की बिक्री पिछले साल की तुलना में 32 फीसदी बढ़ी है. रूस की सुपरमार्केट के मुताबिक कंडोम की बिक्री में 30 फीसदी का उछाल आया है.
स्टॉक जमा कर रहे लोग
मॉस्को में एक एडल्ट स्टोर की को-पार्टनर येसेनिया शामोनिना ने बताया कि लोग भविष्य के लिए कंडोम इकट्ठा कर रहे हैं. देश में कंडोम के दाम भी बढ़ चुके हैं. पश्चिमी मुद्रा से तुलना में रूसी रूबल कमजोर पड़ चुका है, जिसकी वजह से चीजों के दाम बढ़ चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Condom, Russia, Russia ukraine war
hindi.news18.com