टीएमसी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के दो दिन बाद ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि दोषी को सजा जरूर मिले, मैं करप्ट लोगों का बचाव नहीं करती। उनकी यह प्रतिक्रिया पार्थ की गिरफ्तारी के समय देखे गए उनसे रेस्पॉन्स से मिलती है जब पार्थ चटर्जी ने मुख्यमंत्री से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला।