75th independence day के खास मौके पर Azadi ka Amrit Mahotsav के रंग में पूरी तरह से रंगी दिख रही हैं एकता कपूर। Har Ghar Tiranga अभियान में शामिल होते हुए एकता कपूर ने अपने इस शानदार आशियाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनका बंगला तिरंगे जैसी लाइटों से सजा नजर आ रहा है। इस वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म केसरी का गाना ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ बज रहा है।
सड़क चलते राहगीरों को खूब आकर्षित कर रहा उनका घर
एकता कपूर के घर का यह डेकोरेशन वहां सड़क चलते राहगीरों का ध्यान खूब आकर्षित कर रहा है। हर किसी की निगाहें तब तक इस घर पर जाकर टिक रही हैं जब तक आंखों से ओझल न हो जाए।
पीएम मोदी कर चुके हैं सबसे अपील
बता दें कि केंद्र सरकार पहले ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह कर चुकी है कि वे देश के सपूतों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोगों को अपने-अपने घरों के बाहर या छतों पर तिरंगा यानी राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। प्रधानमंत्री PM Modi खुद देशवासियं से अपने घरों पर तिरंगा लगाने के अपील कर चुके हैं।