Anita Hassanandani Share Baby Bump Photo: टीवी की पॉपुलर ‘नागिन’ अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फोटो में अनिता अपने पति रोहित रेड्डी संग अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.अनीता की नई तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं. हालांकि उनके चाहने वाले उनकी फोटो कैप्शन को लेकर कंफ्यूजन में पड़ गए हैं कि अनीता वाकई में प्रेग्नेंट हैं या नहीं.
बता दें कि अनीता हसनंदानी अपने हालिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट में अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘नहीं, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं.’ जबकि फोटो में वह अपने पति संग अपना बेबी बंप दिखा रही हैं. वहीं उनके पैरों के पास बैठे उनके पति उनके बेबी बंप को पकड़े हुए अनिता की तरफ देखकर हंस रहे हैं. हालांकि लोगों का कहना कि अनीता की फोटो पुरानी है. उन्होंने बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के लेटेस्ट फोटोशूट से इम्प्रेस होकर ये पोस्ट शेयर किया है.
बता दें कि बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर संग अपनी पहली प्रेग्नेंसी की आधिकारिक पुष्टि की. इसके बाद उन्होंने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मैटरनिटी फोटोशूट कराया, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर देखा गया.
असमंजस में फैंस
शेयर किए गए तस्वीर में अनीता और उनके पति रोहित की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही है. अदाकारा के पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं लेकिन फैंस थोड़े कंफ्ज्यूड भी हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘वाह! बधाई हो।’ कुछ लोगों ने हार्ट इमोजी के साथ कपल के लिए अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. वहीं एक फैन ने लिखा अगर आप प्रेग्नेंट नहीं हैं तो फोटो ?. एक दूसरे फैन ने लिखा बड़ा कंफ्यूजन है भाई..फोटो कुछ औऱ कैप्शन में कुछ और.
शादी के लंबे वक्त बाद बेटे को दिया जन्म
अनीता हसनंदानी, रोहित रेड्डी संग साल 2013 में शादी के बंधन में बंधी थी.रोहित रेड्डी गोवा के एक बिजनेसमैन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक,अनीता-रोहित की पहली मुलाकात एक जिम में हुई थी. इसके बाद ये दोनों एक पब के बाहर मिले थे. रोहित ने इंटरव्यू में कहा था कि वह अनीता से मिलने से पहले उनके स्टारडम के बारे में नहीं जानते थे.

फोटो साभार[email protected]/Instagram
अनीता अपनी शादी के करीब 8 साल बाद मां बनी थीं. उन्होंने पिछले साल 9 फरवरी 2021 को बेटे आरव को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के बाद से उन्होंने टीवी से दूरी बना ली थी. खबरों की मानें तो वह जल्द ही टीवी पर वापसी करेंगी. एक्ट्रेस ने इसके बारे में अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anita hassanandani
FIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 16:07 IST