नई दिल्ली: कोरोना काल के बाद अब दर्शक थियेटर में फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) भी देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. फिल्म की 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. वहीं, ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का जादू भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. अब शुक्रवार को सिनेमाघरों में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) रिलीज होने के लिए तैयार है.
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि तेलुगू भाषा में बनी फिल्म रिलीज के साथ कमाल करने वाली है. तो वहीं, ‘आरआरआर’ का हिंदी वर्जन भी पहले दिन आराम से बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट का आंकड़ा छू सकता है. एसएस राजामौली की फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. कोईमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 15 करोड़ या 20 करोड़ की ओपनिंग भी कर सकती है. हालांकि, एक सच्चाई यह भी है कि यह फिल्म ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ नहीं है कि हिंदी दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक होंगे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

आरआरआर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. (फाइल फोटो)
फिल्म का है अच्छा-खासा बज
ये भी कहा जा सकता है कि यह काफी हद तक ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ जैसी फिल्म है लेकिन इसमें डायरेक्टर एसएस राजामौली का ब्रांड वैल्यू भी जुड़ गया है. ऐसे में अगर बाहुबली: द बिगनिंग की 5.15 करोड़ की कमाई पहले दिन की थी, तो आरआरआर से ओपनिंग डे के दिन दहाई का आंकड़ा छूने की उम्मीद की जा सकती है. फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने और कास्टिंग सभी दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्म को लेकर अच्छा-खासा बज भी बना हुआ है.
आराम से करेगी पहले दिन 11-13 करोड़ की कमाई
इसलिए माना जा रहा है कि जूनियर एनटीआर, राम चरण स्टारर ‘आरआरआर’ 11 से 13 करोड़ तक की कमाई आराम से कर लेगी. फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट का स्पेशल अपीयरेंस भी है. अगर फिल्म इससे भी अधिक की कमाई करती है तो ये मेकर्स के लिए किसी बोनस से कम नहीं होगा.
क्या रुकेगी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आंधी
बहरहाल, देखना ये भी दिलचस्प होगा कि ‘आरआरआर’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के तिलिस्म को तोड़ पाती है या नहीं. ‘आरआरआर’ के रिलीज होने के बाद दर्शक किस फिल्म को देखते हैं और फिल्म कितनी कमाई करती है ये भी देखना दिलचस्प होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: RRR Movie, Ss rajamouli, The Kashmir Files