Bhojpuri Film Shooting: भोजपुरी के चर्चित लोकगायक व अभिनेता दीपक दिलदार (Deepka Dildar) और लूलिया गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री निधि झा (Actress Nidhi Jha) की फ़िल्म ‘ड्रामेबाज दामाद’ (Dramebaaj Damad) की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फ़िल्म की शूटिंग यूपी में हो रही है. फ़िल्म ‘ड्रामेबाज दामाद’ प्रोड्यूसर डॉ आर पी यादव हैं, जबकि फ़िल्म के डायरेक्टर एम आई राज हैं. यह सम्पूर्ण सामाजिक फ़िल्म होगी जो मनोरंजन से भरपूर होने वाली है और यह दर्शकों के खूब पसंद भी आएगी. ये कहना है अभिनेता दीपक दिलदार का.
परिवार और संस्कार से जुड़ी है फिल्म
अभिनेता दीपुक दिलदार की मानें तो यह अलग कॉन्सेप्ट वाली कहानी है. इसमें ड्रामा भी होगा, एक्शन भी होगा, रोमांस और इमोशन भी खूब होगा, जिसके जड़ें परिवार और संस्कार से जुड़ी होंगी. इसलिए हमें उम्मीद है कि भोजपुरी के दर्शक के लिए हम नायाब फ़िल्म लेकर आ रहे हैं. जब यह रिलीज होगी, तब हमारी फ़िल्म को आप सभी अपने परिवार के साथ देखिएगा.
आपको बता दें कि फ़िल्म ‘ड्रामेबाज दामाद’ का प्रेमी पिक्चर्स के साथ अमित मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फ़िल्म है. इस फ़िल्म में दीपक दिलदार, निधि झा, साईना सिंह, रजनीश पाठाक ,अनुप अरोरा ,जे नीलम और विनोद मिश्रा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. फ़िल्म की कहानी एस के चौहान ने लिखी है. डीओपी प्रदीप शर्मा, एक्शन दिनेश यादव का है. यह सब जानकारी पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दी.
‘दिलदार’ में भी आने वाले हैं दीपक
इसके अलावा दीपक दिलदार की भोजपुरी फ़िल्म ‘दिलदार’ (Dildar) में भी आने वाले हैं जिसकी शूटिंग नेपाल की हसीन वादियों में हुई है. यह फ़िल्म बेहद रोमांटिक और पारिवारिक है और इसमें दीपक अलग अंदाज में नज़र आएंगे. यही वजह है कि वे अपनी फ़िल्म को लेकर बेहद संजीदा हैं. उनकी माने तो ये फ़िल्म बेहद अलग और काफी मनोरंजक होने वाली है. इस फ़िल्म के निर्माता आनंद गिरी और संदीप जी हैं, जिन्होंने कहा कि फ़िल्म दिलदार की शूटिंग बड़े पैमाने पर हम कर रहे हैं. कहानी की डिमांड के अनुसार हमने फ़िल्म का लोकेशन नेपाल रखा है और उम्मीद है दर्शकों को इसकी कहानी बेहद पसंद आएगी. फ़िल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद हम जल्द इसके रिलीज की जानकारी देंगे. फिलहाल पूरा फोकस इसकी शूटिंग पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Cinema, Bhojpuri films