दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली के पीतमपुरा इलाक़े में चल रहे Ocean Spa में काम करने वाली 22 साल की लड़की को नशीले पदार्थ पिलाकर स्पा के मालिक & कस्टमर ने रेप किया। लड़की को स्पा में मसाज करने के लिए रखा गया था। FIR हो गयी है, आगे की कार्यवाही करवा रहे हैं। स्पा की आड़ में सेक्स रैकट खुले आम चल रहे हैं।
मालीवाल ने कहा कि पीतमपुरा के एक स्पा में काम करने वाली लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। मैं अभी लड़की से मिली, उसे बताया गया था कि सिर्फ़ लड़कियों की मसाज करनी होगी लेकिन उसे ज़बरदस्ती नशीली पदार्थ दिए और उसके साथ दुष्कर्म किया। अपराधी ने चुप रहने के लिए पैसे का लालच दिया। तुरंत अपराधी अरेस्ट हों !
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। स्वाती मालीवाल ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में खुलेआम वेश्यावृत्ति या सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।