करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने हाल में सुजॉय घोष की ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ की शूटिंग शुरू की थीं. इस फिल्म में करीना जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं और कुछ दिन पहले ही उन्होंने शूटिंग पूरी की. फिल्म की शूटिंग पूरी करने बाद करीना अब एक अच्छे ब्रेक के लिए लंदन चली गई हैं और लगभग 2 साल बाद अपनी पसंदीदा कॉफी का एन्जॉय कर रही हैं. करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर लंदन से अपनी पसंदीदा कॉफी का आनंद लेते हुए एक तस्वीर पोस्ट की.
करीना कपूर खान को इस तस्वीर में स्लीवलेस जैकेट के साथ व्हाइट टी और डेनिम में देखा जा सकता है. वह कॉफी के स्वाद में खोई हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “आपके लिए दो साल तक इंतजार किया बेबी प्रीट हैशटैग सिपिंग कॉपी, कॉफी लवर.” करीना ने अपने इस कैप्शन में कई दिल वाले इमोजी शामिल किए.

(फोटो साभारः Instagram @kareenakapoorkh
करीना कपूर की इस पोस्ट पर इंडस्ट्री से जुड़े दोस्त और सहकर्मी और साथ ही उनके फैंस भी कमेंट कर रहे हैं. ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ के उनके सह-कलाकार, जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने कमेंट में लिखा, “ये ये… छुट्टी का समय… इतनी मेहनत के बाद. एन्जॉय करना.” रिया कपूर ने लिखा, “वह आ गई है.” तान्या घावरी ने दिल के इमोजी कमेंट किए. करीना के फैंस भी दिल वाले इमोजी कमेंट कर रहे हैं.
करीना ने शेयर की थी सेट से बीटीएस तस्वीरें
करीना कपूर खान ने हाल में ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ के सेट से कई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कुछ बीटीएस तस्वीरें भी पोस्ट की थीं जिनमें सैफ अली खान और तैमूर भी दिखाई दिए थे. एक तस्वीर में तैमूर सुजॉय के साथ और ब्रूस ली की ‘द गेम ऑफ डेथ’ के पोस्टर के साथ पोज देते नजर आए.
फिल्म के सेट पर पहुंचे थे सैफ और तैमूर
दूसरी तस्वीर में, सैफ अली खान और तैमूर करीना के साथ दिखाई दिए. इसमें तीनों एक सीन सेटअप पर बात करते हुए दिखाई दिए. अन्य तस्वीरों में करीना, जयदीप और विजय फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ पोज देते नजर आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kareena Kapoor Khan
FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 10:49 IST