एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) की हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी (breast cancer surgery) हुई है. वह दुनिया के सामने हिम्मत की नई मिसाल पेश कर रही हैं. वह पहले दिन से ही अपने ब्रेस्ट कैंसर के सफर के बारे में खुलकर बात कर रही हैं, साथ ही अपनी सर्जरी के बाद की जर्नी की सभी डिटेल भी शेयर करती रही हैं. इस बीच उन्होंने हाल ही में अपने बेटे अरहम के लिए तारीफों और शुक्रिया से भरा एक लंबा नोट लिखा, जिसने पूरी बीमारी में अपनी मां का भरपूर साथ दिया. एक्ट्रेस ने अपने बेटे के साथ तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है.
छवि की तरफ से शेयर की गईं तस्वीरों में मां-बेटा कैमरे के लिए पोज देते हुए मुस्कुरा रहे हैं. तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए छवि ने लिखा, “कैंसर से मेरी लड़ाई की कहानी अधूरी है अगर मैं इसमें इस लिटिल मैन की भूमिका का जिक्र नहीं करती. सर्जरी की तैयारी के लिए मैंने जो चीजें कीं, उनमें मुझे सबसे ज्यादा डर था.” एक्ट्रेस ने अपने बेटे को टैग करते हुए लिखा, “मुझे अरहम को बताना था कि मैं थोड़ी देर के लिए उसके आसपास नहीं रहूंगी. लेकिन वह बच्चा जिसने तब 3 साल भी पूरे नहीं किए थे, जो हर सुबह मेरे काम पर जाने से पहले रोता था, अचानक एक बड़ा (समझदार) लड़का बन गया!”

(फोटो क्रेडिट : Instagram @chhavihussein)
‘मेरी गैर-मौजूदगी में रोया नहीं, सभी से किया अच्छा व्यवहार’
छवि ने लिखा, “तब मैं यह देखकर हैरान थीं कि अब वही बच्चा मेरी गैर-मौजूदगी में रोया नहीं, बल्कि उसने अपने देखभाल करने वालों के साथ भी अच्छा व्यवहार किया, और जब मैं अस्पताल से वापस आई और मुझे ठीक होने के लिए पूरे आराम की जरूरत थी, तब अरहम मुझसे बार-बार पूछता था कि मेरी “चोट” कैसी है. मैं उसे बताती कि अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं. उसने अपने छोटे-छोटे हाथों से मेरे पैर दबाए और मुझे गले लगाया. फिर, हर बार मुझसे पूछता कि मेरा दाहिना भाग कौन सा है (क्योंकि मेरी सर्जरी वहीं हुई थी) और अगर वह मुझे गले लगाता है तो दर्द तो नहीं होता है न?”
‘मेरे घर आने के बाद रखता है मेरा पूरा ध्यान’
छवि मित्तल ने आगे लिखा, “आज भी जब अरहम किसी चीज के लिए रोता है और मैं उसे उठाने के लिए दौड़ती हूं तो वह मुझे याद दिलाता है कि मुझे उसे नहीं उठाना चाहिए क्योंकि मुझे अभी भी इस बात की इजाजत नहीं है… अरहम, मेरे प्यार, तुम मुझे बहुत गर्व महसूस कराते हो! और मुझे खुशी है कि तुम मेरे साथ हो और मुझे लगातार याद दिलाते हो कि असली साहस क्या है.” इससे पहले छवि ने बताया था कि उनकी रेडिएशन थेरेपी पूरी हो चुकी है. अब उन्हें एक महीने के लिए कुछ और नियमों और बंधनों का पालन करना होगा और उसके बाद वह इन सबसे फ्री हो जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Tv actresses
FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 23:39 IST