साउथ कोरिया के मशहूर बैंड ग्रुप बीटीएस के जे-होप ( BTS J-Hope) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बिग हिट म्यूजिक के बयान के मुताबिक, जे-होप पूरी तरह से वैक्सनैट थे. हालांकि अभी उनके गले में खराश के अलावा कोई लक्षण नहीं दिखा रहे हैं. वह कोरोनोवायरस से पीड़ित होने वाले वो बीटीएस के छठे सदस्य हैं. पिछले कुछ महीनों में, बीटीएस के मेंबर वी, सुगा, आरएम और जिन ने नोवेल कोविड पॉजिटव पाए गए थे. हालांकि वे लोग अभी ठीक हो गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, जे-होप घर पर ही अपना इलाज करवा रहे हैं.
मालूम हो कि बीटीएस बैंड जिसे बैंगटन बॉयज भी कहा जाता है, साउथ कोरिया का एक पॉप बैंड है. जिसकी लोकप्रियता पूरे विश्व मे है. इस बैंड में कुल 7 सदस्य हैं, सभी सदस्य लगभग हमउम्र ही हैं. इस बैंड की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है.
बैंड की एजेंसी ने जे-होप के हेल्थ से संबंधित जानकारी देते हुए बताया, “जे होप ने गले में खराश के मामूली लक्षण देखे गए और बुधवार, 23 मार्च को उनका कोविड टेस्ट हुआ, जिसमें वह कोराना पॉजिटिव पाए गए. जे-होप ने कोविड -19 के वैक्सीन के तीन डोज ले चुके हैं. बावजूद इसके वो पॉजिटव हैं. हालांकि अब उनके गले में खराश के अलावा कोई अन्य लक्षण नहीं दिख रहा है. सिंगर ने खुद को क्वरंटाइन कर लिया और घर ही अपना इलाज करवा रहे हैं. इसके साथ ही पोस्ट में एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मार्च के शुरुआत में, बीटीएस ने सियोल ओलंपिक स्टेडियम में अपने पहले इन-पर्सन कॉन्सर्ट परमिशन टू डांस – सियोल में शानदार परफॉर्म किया था. बीटीएस ने दो साल बाद सियोल के म्यूजिक इवेंट में परफॉर्म किया था. इसके बाद लास वेगास में ग्रैमी में जे होप अपने बैंड टीम के साथ परफॉर्म करने वाले थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: COVID 19, Hollywood, Hollywood stars