इस पहल के तहत एक स्वतंत्र बोर्ड की निगरानी वाले मंच के जरिये उबर चालकों की आवाज को ‘मेज’ तक लाया जा सकेगा। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की पहली बैठक गुरुग्राम में हुई।
उबर ने एक बयान में कहा, ‘‘परिषद का हिस्सा बनने के लिए छह महानगरों से 35 से अधिक चालकों को चुना गया। ये ड्राइवर कार, ऑटोरिक्शा और मोटरबाइक आदि के जरिये यात्रियों को कैब सेवाएं उपलब्ध कराते हैं और मंच के हजारों चालकों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
सलाहकार परिषद की पहली बैठक में ड्राइवरों की आमदनी और समर्थन सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार किया गया।