सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्द मम्मी बनने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की. इस खबर के सामने आने के बाद से कपूर परिवार और आहूजा परिवार बेहद खुद है. सालों बाद इस परिवार में फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं. अनिल कपूर (Anil Kapoor) जहां नाना बनेंगे. वहीं, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का भी मामा बनकर प्रमोशन हो जाएगा. हाल ही में अर्जुन भी उसी इवेंट में पहुंचे जहां सोनम अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ पहुंची थीं. बस फिर क्या था, वह खड़े फोटोग्राफर्स ने उन्हें टीज करना शुरू कर दिया और उनकी बातों को सुन वह मुस्कुराने लगे.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ इन दिनों मुंबई में हैं. हाल ही में उन्हें एक स्टोर लॉन्च के प्रोग्राम में देखा गया, जहां उनके साथ उनके परिजन और दोस्त भी पहुंचे थे. आनंद एक बिजनेसमैन हैं. उन्होंने बुधवार को मुंबई में एक नया जूता स्टोर लॉन्च किया है. इस मौके पर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी वहां पहुंचे.
पैपराजी की बात सुन ऐसा था ‘मामू’ का रिएक्शन
अर्जुन कपूर को देख, वहां खड़े फोटोग्राफर्स ने उन्हें ‘मामा बनने वाले हो’ कहकर टीज करना शुरू कर दिया. फोटोग्राफर्स की बातों के सुन अर्जुन मुस्कुराने लगे और हस्ते हुए इवेंट में चले गए. सोशल मीडिया पर एक्टर का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स अब मजे ले रहे हैं.
लोगों ने किए ऐसे कॉमेंट
अर्जुन के इस वीडियो को देख एक यूजर ने कहा, चलो कुछ तो बना… एक अन्य ने उन्हें फ्लॉप मामा बताया. एक यूजर ने मलाइका का नाम लेकर उन्हें छेड़ने की कोशिश की. उन्होंने लिखा- ये तो मामू बन गया, लेकिन क्या मलाइका मामी बनेंगी?. एक अन्य ने लिखा- ये खुशी मामा बनने की नहीं मलाइका से मिलने की लग रही है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ऐसे भी है, जो कह रहे हैं कि अभी समय बहुत लंबा है, इसलिए मामा-मामी बाद में बना लेना.
अर्जुन ने खुशी को सोशल मीडिया पर किया था जाहिर
आपको बता दें कि सोनम ने सोमवार (21 मार्च) को अपने बेबी बंप के साथ इस गुड न्यूज की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. सोनम कपूर के एनाउंसमेंट के बाद अर्जुन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, ‘अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं. मामू बनने का समय.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arjun kapoor, Sonam kapoor